बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- प्रगति यात्रा : बिंद कस्तूरबा छात्रावास समेत 13 स्कूलों के नवनिर्मित भवनों का सीएम कल करेंगे उद्धाटन कस्तूरबा छात्रावास में चौकी, तोशक-तकिया समेत सभी मूलभूत सुविधाएं करायी जा रहीं उपलब्ध अगले शैक्षणिक सत्र से नौवीं कक्षा में नामांकित होकर 100 छात्राएं हॉस्टल में रहकर इंटर तक करेंगी पढ़ाई मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान 13 स्कूलों के करेंगे उद्घाटन तो 14 का करेंगे शिलान्यास सीएम 19 करोड़ छह लाख की योजनाओं का उद्धाटन तो एक करोड़ 83 लाख की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास फोटो : बिंद कस्तुरबा स्कूल : बिंद प्रखंड के कस्तूरबा गांधी प्लस टू विद्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जिले के चार कस्तूरबा गांधी प्लस-टू छात्रावास समेत 13 स्कूलों के भवन निर्माण का उद्धाटन क...