बिहारशरीफ, मार्च 3 -- प्रगति यात्रा : नौ विकास योजनाओ की मिली स्वीकृति पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा मटोखरदह तीन नये बाइपास बनेंगे तो जाम से मिलेगी निजात सामसधाम, गिरिहिंडा पहाड़ और पंचवदन में बहाल होगी बेहतर सुविधाएं फोटो 03मनोज02 - शेखपुरा के मटोखरदह में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते डीएम आरिफ अहसन। साथ में हैं एसपी बलिराम कुमार चौधरी शेखपुरा, निज संवाददाता । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शेखपुरा में हुई प्रगति यात्रा के दौरान चिह्नित नौ विकास योजनाओ की कैबिनेट से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। डीएम आरिफ अहसन ने सोमवार को पर्यटक स्थल मटोखरदह में प्रेस वार्ता में विकास योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। साथ में एसपी बलिराम कुमार चौधरी भी थे। उन्होंने बताया कि धार्मिक पर्यटक स्थल मटोखरदह, सामसधाम, गिरिहिंडा पहाड़ और पंचवदन स्थान को विकसित किय...