नवादा, फरवरी 8 -- गोविंदपुर, संवाद सूत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 फरवरी को प्रगति यात्रा पर नवादा पहुंचेंगे। इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार को मगध प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा व पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह गोविंदपुर पहुंचे। द्वय अधिकारियों ने महावरा पहुंच कर तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और जिले के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर जिलाधिकारी रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमान समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बता दें कि महावरा में सकरी नदी पर पुल निर्माण होना है, जिसका सीएम शिलान्यास कर सकते हैं। प्रमंडलीय आयुक्त व आईजी ने महावरा में चल रही तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। हेलीपैड निर्माण, बैरेकेडिंग व स्टॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। आयुक्त ने ससमय तैयारियों को पूर्ण करने का निर्द...