मुंगेर, जनवरी 31 -- मुंगेर,तारापुर, निप्र./निसं.। पांच जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मुंगेर एवं तारापुर में कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर करीब 15 सौ करोड़ का सौगात देंगे। गुरुवार को डीएम अवनीश कुमार, डीडीसी अजीत कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद ने तैयारी का जायजा लेने तारापुर में रणगांव पहुंचे और तैयारी का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई निर्देश दिये। डीएम ने बताया कि 5 फरवरी को मुख्यमंत्री का तारापुर स्थित धोबई पंचायत की रणगांव आएंगे। तारापुर के बाद मुंगेर जाएंगे। तारापुर को लगभग 100 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का सौगात देंगे। तारापुर में बंशीपुर से बिहमा,रणगांव से धौनी चौरा नदी पुल तक रींग रोड बन...