पटना, फरवरी 18 -- भाजपा नेता प्रगति मेहता ने बलियाडीह की घटना से दुखी होकर जमुई में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से दूरी बना ली। मंगलवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जैन और भगवान महावीर की इस शांति पसंद धरती को कुछ लोग अपने खतरनाक डिजाइन से जलाना चाहते हैं। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें। गिद्धौर, झाझा और जमुई शुरू से ही गंगा-जमुनी संस्कृति के साथ लोग अमन-चैन से रहते हैं, लेकिन 16 फरवरी को झाझा के बलियाडीह गांव में जो हुआ उसने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। कहा कि सभी दलों के नेताओं और बुद्धिजीवियों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...