पीलीभीत, अप्रैल 7 -- महाकुंभ प्रयागराज में ड्यूटी पर गए विशाल चौधरी के बाद पूरनपुर में रिक्त चल रहे सीओ के पद पर पुलिस कप्तान अविनाश पांडेय ने नई तैनाती कर दी है। हाल ही जिले में ज्वाइनिंग करने वाली प्रतिभा चौहान को सीओ पूरनपुर बनाया गया है। इसके अलावा भी कप्तान ने कई पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया है। खकरा चौकी प्रभारी दीपचंद्र, पूरनपुर गेट चौकी प्रभारी हरिवंश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। पूरनपुर चौकी प्रभारी सौरभ कुमार को खकरा चौकी, पुलिस लाइन से विपिन कुमार को पूरनपुर चौकी, ललौरीखेडा चौकी प्रभारी जयदेव सिंह को पूरनपुर थाने भेजा गया है। वाचक में देवेंद्र सिंह को ललौरीखेड़ा प्रभारी चौकी भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...