भदोही, फरवरी 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम विशाल सिंह ने राजस्व कार्य एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों संग ली। इसमें दो विभाग की प्रगति खराब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने को निर्देशित किए। राजस्व वसूली में बढ़ाने पर बल देते हुए चेताया कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम आबकारी व स्टांप विभाग की समीक्षा किए जिसमें प्रगति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य को प्रगति में सुधार लाने को निर्देशित किए। भूमि आवंटन पट्टा, मत्स्य पट्टा, कुम्हारी पट्टा आवंटन, भूलेख, ई-परवाना आदि पर बल दिए। वसूली प्रमाण पत्र पर बल दिए। एडीएम ने विभागवार आरसी सबसे ज्यादा बैंक के वाद संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए वस...