बदायूं, दिसम्बर 12 -- बदायूं, संवाददाता। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के प्रति अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों से लेकर अधिकारी-कर्मचीरी गंभीर नहीं हैं। सबसे ज्यादा लापरवाही चिकित्सा अधीक्षक हैं। सरकार का आदेश है कि आयुष्मान कार्ड बनाकर शतप्रतिशत का लक्ष्य पूरा करना है। इसके लिए विशेष अभियान 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक के लिए चलाया है। इसके बाद भी लापरवाही की जा रही है। शासन की नाराजगी के बाद सीएमओ का रूख भी सख्त हो गया है। सीएमओ ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दे दिया है। जिससे विभाग में हलचल मची हुई है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने आयुष्मान भारत योजना से आयुष्मान कार्ड बनाने के विशेष अभियान को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि समरेर, उसावां, सहसवान, जगत और दातागंज ब्लॉकों की स्...