बदायूं, जुलाई 20 -- बदायूं, संवाददाता। कालेज दिवस पर बदायूं पहुंचे रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति डॉ. केपी सिंह ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। कॉलेज न केवल चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता स्थापित कर रहा है, बल्कि चिकित्सा सेवाओं में भी क्षेत्रीय जनमानस की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है। कालेज की संपूर्ण टीम, शिक्षकों से लेकर छात्रों तक, प्रशासन से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ तक, एक समर्पित लक्ष्य के साथ काम कर रही है। शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में द्वितीय कॉलेज दिवस समारोह उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. केपी सिंह कुलपति एमजेपीआरयू बरेली, विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार सिंह रजिस्ट्रार एवं परीक्षा नियंत्रक, विशेष अतिथि डॉ. एनसी प्रजापति तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य ड...