लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान ने अपना 84वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया। मुख्य अतिथि और बीबीएयू के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने कहा कि इस समय भारत का अमृत काल चल रहा है और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रयास जारी हैं। हमें यह देखना होगा की प्रगति का रास्ता वहीं खुलता है जहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति होती है। उन्होंने इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिकों को बधाई दी, उनके कार्य की सराहना की और भविष्य के कार्यों की शुभकामनाएं दीं। निदेशक डॉ. एके शासनी ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज संस्थान की उपलब्धियों की खुशबू पूरे देश में फैल रही है। डॉ. शासनी ने संस्थान की हालिया अनुसंधान एवं विकास उपलब्धियों जैसे भारत के पहले कमल उद्यान स्वास्तिक पर प्रकाश ड...