पाकुड़, अक्टूबर 12 -- महेशपुर, एसं। प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में रविवार को झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ पाकुड़ इकाई द्वारा प्रखंड स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद की अध्यक्षता में की गई। बैठक में महेशपुर एवं पाकुड़िया के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए। बैठक में सर्व समिति से दोनों प्रखंड के सम्मिलित अध्यक्ष पद के लिए चिरंजीव सिंह, उपाध्यक्ष प्रशांत दास, सचिव अब्दुल वदूद तथा कोषाध्यक्ष मतिउर रहमान का चयन किया गया। बैठक में नव चयनित सहायक आचार्य शरीफ आलम एवं इनामुल हक को शिक्षकों ने उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर सावान शेख, प्रशांत दास, असीमा खातुन, श्रीचरण दास, मोहम्मद नूर आलम, साहिदा खातुन, ताईजुद्दीन शेख, जासमिन खातुन, जासमिन सुल्ताना, मुवासिसर हुसेन, कमरूज्जमा शेख, साधन कुमार सिंह, अनवर हुसेन, जुल्फिकार शे...