गंगापार, दिसम्बर 10 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया विकासखंड क्षेत्र के पूरेगोबई गांव स्थित बाबा बेलनाथ मंदिर परिसर में बुधवार को प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वावधान में पार्टी का 32वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई। मुख्य अतिथि श्यामपति बिंद रहे। विशिष्ट अतिथि स्वयंवर पाल ने कहा कि जिस उत्साह से हम पार्टी का जन्मदिन मना रहे हैं, उसी जोश के साथ हमें पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। चौधरी लखपती केवट, एडवोकेट मदन बिंद ने कहा कि पार्टी की 32वीं वर्षगांठ खुशहाली और प्रगति का प्रतीक है। अध्यक्षता लालचंद बिंद ने व संचालन राजेश कुमार महान जिलाध्यक्ष ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...