गोरखपुर, फरवरी 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता उद्यान विभाग में दो दिवसीय किसान मेला संगोष्ठी का समापन मंगलवार को हुआ। अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने पांच प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। इसमें पाली रामुखार निवासी विश्वनाथ यादव, सहजनवा जोगियाकोल निवासी बेचन सिंह, रामप्रीत मौर्य ब्रम्हपुर जगदीशपुर के अलीमुल्लाह, भरोहिया हरपुर के राजू सिंह को प्रमाण पत्र दिया गया। दो दिनों तक चले संगोष्ठी में 400 किसान उपस्थित हुए। इस दौरान उन्हें बागवानी, आईपीएन विधि से खेती करने समेत अन्य की जानकारी दी गई। मुनेश्वर पांडेय ने बागवानी से पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। चौकीमाफी के वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह, डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव ने केले और पुष्प की खेती को तकनीकी विधि से करने के बारे में ...