गोपालगंज, अगस्त 4 -- भारत चीनी मिल सिधवलिया द्वारा सोमवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए किसान को खेत तैयार करने की दी गयी सलाह फोटो नंबर 123- सिधवलिया में आयोजित गन्ना गोष्ठी में शामिल किसान बैकुंठपुर। एक संवाददाता भारत चीनी मिल सिधवलिया द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चंपारण जोन के किसान श्रीसंत बाबा ने की। गोष्ठी में चार सौ क्विंटल प्रति एकड़ गन्ने की पैदावार करने वाले किसानों को वीपी केन संजीव शर्मा ने माला पहनाकर सम्मानित किया। गोष्ठी में शामिल किसानों ने गन्ने के साथ सह फसल लगाकर अधिक पैदावार हासिल करने से संबंधित अपने अनुभव को साझा किए। गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष ने बताया कि शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए किसान अपने खेतों को अभी से तैयार कर दें। शरदकालीन गन्ने की खेती...