एटा, मई 16 -- जिले के प्रगतिशील किसानों को फसल बेचने के लिए मंडी समिति में स्थान मिलेगा। वहीं ऑनलाइन फसल बेचने की सुविधा भी दिलाई जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग ने मंडी सचिव को पत्र लिखकर सुविधा देने के लिए कहा है। फसल बेचने का स्थान न होने के कारण किसान इधर उधर फसलों को बेचने के लिए जाते रहते है। जिला कृषि अधिकारी डा. मनवीर सिंह ने बताया में बहुत से किसान अच्छी फसलों को पैदा कर रहे है। प्रगतिशील किसान एफपीओ के माध्यम से भी काम कर रहे है। इन किसानों को फसल बेचने के लिए दूसरे स्थान पर जाने की जरुरत नहीं है। इसके लिए मंडी समिति में बैठने के लिए स्थान दिया जाएगा। यहां पर सभी किसान अपनी फसल को रखकर बेच सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। इसमें किसान अपनी मर्जी से फसल बेच सकेंगे। गल्ला मंडी में अधिकांश फसलों को बोली लग...