देवघर, दिसम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर के प्रशिक्षण भवन में बुधवार को क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र भुवनेश्वर कृषि एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवघर के विभिन्न प्रखंडों के एनएमएनएफ योजना के तहत रजिस्टर्ड प्रगतिशील किसानों, एफपीओ एवं एनजीओ के सदस्यों ने भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन केवीके देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन कुमार ओझा एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आए प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए जैविक ...