रांची, जुलाई 2 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे इलाके के लोग दहशत और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं। ताजा मामला बीती रात का है, जब प्रगति नगर निवासी तानो देवी और अभिषेक सिंह के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। पिछले दिनों में क्षेत्र में कई और घरों में चोरी की कोशिशें की गई हैं। लगातार हो रही वारदातों से लोग भयभीत हैं और रात्रि सुरक्षा को लेकर प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए, संदिग्धों पर निगरानी रखी जाए और जल्द से जल्द इन ...