बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- तहसीलदार के निर्देशन में जनगणना प्री टेस्ट के प्रथम चरण के लिए प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को जनगणना सामग्री वितरित कर उनके कार्य क्षेत्र दिए गए। 10 नवंबर से जनगणना शुरू हो जाएगी। तहसीलदार संजय कुमार ने बताया है, कि जनगणना 2027 के पहले चरण के प्री टेस्ट के लिए प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को जनगणना सामग्री वितरित कर दी गई है। तथा उनके कार्य क्षेत्र भी बता दिए हैं। यह जनगणना 10 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगी। इस पूर्व परीक्षण का उद्देश्य जनगणना प्रक्रिया का मूल्यांकन करना है। इस प्रक्रिया में प्रश्नावली, मोबाइल एप सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण, माॅडयूल और संचालन प्रणाली का परीक्षण शामिल है। उत्तर प्रदेश राज्य में बुलंदशहर जनपद की अनूपशहर तहसील को प्रथम चरण के लिए चयनित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...