संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- मगहर,हिन्दुस्तान संवाद। ऐतिहासिक कस्बा नगर पंचायत मगहर के मोहनलालपुर निवासी वर्ष 1933 में सर्व प्रथम आननेरी मजिस्ट्रेट से विभूषित बाबू रामप्रिया सरण सिंह श्रीवास्तव के नाती एवं मगहर के प्रथम विकास पुरुष स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद शरण सिंह श्रीवास्तव उर्फ जग्गू बाबू के द्वितीय सुपुत्र प्रख्यात समाजसेवी तरुण कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ छोटे भैया का मंगलवार को उनके निज निवास मोहनलालपुर में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। इस खबर से नगर पंचायत मगहर में शोक की लहर दौड़ गई। वह सरल स्वभाव और मृदुभाषी के साथ ही साथ दयालु प्रवृत्ति के धनी रहे। नगर का छोटा हो या बड़ा हर किसी से विनम्रता और बड़े सम्मान के साथ मिलते थे जिसकी जो भी परेशानियां होती थी उन्हें हल करने में मदद करते थे। बड़ी संख्या में नगर पंचायत एवं आसपास क्षेत्र के लोगों...