देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के पिता स्व राजेंद्र किशोर शाही व माता स्व. रामप्यारी देवी पुण्यतिथि पर शहर के देवरिया क्लब के जिला पंचायत सभागार में श्रद्धांजलि सभा व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र किशोर शाही सच्चे समाजसेवी व विद्वान अधिवक्ता रहे साथ ही एक साहित्यकार भी रहे। अधिवक्ता रहते हुए उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य किया करते थे। अन्याय के सामने उन्होंने कभी झुकने का कार्य नहीं किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत रमेश ने कहा कि समाज में अच्छे कार्य करने वाले हमेशा याद किये जाते हैं। ऐसे लोगों का शरीर नहीं रहता है, लेकिन उनके कार्यो को लोग याद रखते हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं...