आगरा, दिसम्बर 25 -- श्रवण बैडमिंटन अकादमी में चल रही आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन-13 में गुरुवार को सैक कावेरी वॉरियर्स और शटल योद्धास के बीच मुकाबला खेला गया। शौकिया डबल्स में शटल योद्धास के विक्रम-आनंद जीते। मिक्स डबल्स में शटल योद्धास के आदित्य गौड और पलक यादव जीते। 80 प्लस डबल्स में सैक कावेरी वॉरियर्स के अमित उपाध्याय और विकास आनंद, अंडर-17 डबल्स में शटल योद्धास के सम्यक जैन और शिवांश, मेंस डबल्स में शटल योद्धास के अनिरुद्ध और रजत ने जीत दर्ज कर अपनी टीम को 11-4 से जीत दर्ज कराई। दूसरा मैच प्रखर स्पार्टन्स और टीसा सेतिया एक्सिम स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। शौकिया डबल्स में प्रखर स्पार्टन्स के हार्दिक पालीवाल और नितिन ने, 80 प्लस डबल्स में टीसा सेतिया एक्सिम के अजय महाजन और प्रणव कुमार ने, अंडर-17 डबल्स में टीसा सेतिया एक्सिम के पं...