कुशीनगर, नवम्बर 10 -- कुशीनगर। रीयल पैराडाइज एकेडमी पडरौना के मेधावी छात्र प्रखर और हर्षित ने भारत को जानो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रांतीय स्तर पर प्रथम स्थान पर प्राप्त कर जिले का मान बढाया है। इससे स्कूल परिवार में जश्न का माहौल है। गोरखपुर में आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में होनहारों की सफलता पर बधाई देती हुई प्रधानाचार्या डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि पिछले साल भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय स्तर पर सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस वर्ष प्रखर और हर्षित ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। प्रबंधक डा. निरेन पांडेय, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डा. देवेंद्र मणि त्रिपाठी, अश्विनी पांडेय, हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत, प्रधानाचार्...