कोडरमा, जुलाई 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। प्रखर राष्ट्रवादी, महान शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण एवं विजय यादव ने किया। संगोष्ठी में झारखंड प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि राकेश प्रसाद ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और राष्ट्रहित में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न केवल एक प्रखर वक्ता और कुशल प्रशासक थे, बल्कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने धारा 370 का विरोध करते हुए कें...