देवरिया, जून 24 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। मंडल के शक्ति केंद्र फुलवरिया में सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद थे। उन्होंने एक देश में एक प्रधान, एक विधान, एक निशान के मुद्दे और भारत की अखंडता को लेकर 23 जून 1953 को अपना बलिदान दिया था। जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कुशल संगठन कर्ता एवं ओजस्वी वक्ता थे। वह मां भारती के अमर सपूत थे। देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपने आप को बलिदान कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विशंभर पांडेय एवं संचालन मंडल महामंत्री...