गंगापार, अगस्त 23 -- सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल गौहनिया के सभागार में नवगठित छात्र परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसीपी विवेक यादव की उपस्थिति ने समारोह को गौरवान्वित किया। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, वात्सल्य कैंपस, गौहनिया में प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के लिए छात्र परिषद का सफलतापूर्वक गठन किया गया। इस अवसर पर प्रखर प्रताप सिंह को हेड बॉय एवं यशस्वी गुप्ता को हेड गर्ल के रूप में चयनित किया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक यादव एसीपी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया।उन्होंने छात्रों को कर्तव्यनिष्ठा, नेतृत्व और अनुशासन की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नीरज अग्रवाल एवं डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने भी विद्यार्थियो...