मधेपुरा, दिसम्बर 25 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वरनाथ मंदिर परिसर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को प्रखरता दिवस के रूप में मनायी जाएगी। इस दिन मंदिर में 1001 हनुमान चालीसा, कबीर वाणी का पाठ कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार खंडेलवाल ने कहा कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के निदेशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती प्रखरता दिवस के रूप में मनायी जाएगी। उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण का प्रेरणादायी उदाहरण है। अटल जी ने राजनीति में शुचिता, संवाद और सहमति की परंपरा को मजबूत किया, जो आज भी देश की राजनीति के लिए ...