लोहरदगा, सितम्बर 11 -- कुडू , प्रतिनिधि। नेशनल आयुष मिशन के तहत लोहरदगा के कुडू प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से परामर्श प्राप्त किया। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, बीपी, त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, पेट संबंधी रोग समेत अन्य बीमारियों की जांच डा रणजीत कुमार और डा अब्दुल्लाह शैफ आलम ने किया। मरीजों के बीच निःशुल्क दवा वितरण किया। डा सैफ ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीणों को किफायती और आसान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होती है। मौके पर योग प्रशिक्षक रंजन गोप, स्टोर कीपर विकास कुमार सहित अन्य ग्रामीण और मरीज मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...