लातेहार, जुलाई 7 -- बारियातू, प्रतिनिधि। झारखण्ड प्रजापति कुम्हार महासंघ के बैनर तले प्रखण्ड स्तरीय प्रजापति कुम्हार समाज की समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष आनन्द प्रजापति ने किया। समीक्षा बैठक में प्रखण्ड स्तरीय प्रजापति भवन निर्माण एवं भवन परिसर में पेयजल के साथ अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को लेकर लोगों ने अपनी अपनी विचार दिया गया। संघ के प्रखण्ड सचिव सोनू प्रजापति और कोषाध्यक्ष जतन प्रजापति ने कहा कि इन सभी व्यवस्थाओं को बनाने के लिए कोष निर्माण की आवश्यकता पड़ेगी, जिसे समाज के लोगों द्वारा आपसी सहयोग से ही संभव है। बैठक में डॉ नित्यानंद प्रजापति, डॉ रणधीर प्रजापति, डॉ दिलीप प्रजापति, अवध प्रजापति, अरविन्द प्रजापति, अजीत प्रजापति, रमेश प्रजापति सहित समाज के कई लोग शामिल हुए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...