लातेहार, नवम्बर 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मनरेगा योजनाओं की हुई सोशल ऑडिट की प्रखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की गई। पूर्व में पंचायतों में मनरेगा योजनाओं की जो सोशल ऑडिट हुई थी और पंचायत स्तरीय जनसुनवाई हुई थी, ऑडिटर टीम ने उसकी रिपोर्ट प्रखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में प्रस्तुत की। ऑडिटर ने पूरे पंचायतो में बनाये गए करीब 150 जॉब कार्ड को लाभुकों को नही देने और लगभग 60 मजदूरो के द्वारा काम का डिमांड करने के बाद भी काम नही दिए जाने की रिपोर्ट प्रस्तुत की । ज्यूरी सदस्यों ने समय पर मजदूरो को काम उपलब्ध नही कराने और जॉब कार्ड मजदूरो को नही देने पर दोषी कर्मियो पर जुर्माना लगाया है। अन्य योजनाओं की ऑडिट की भी जनसुनवाई में ऑडिटर ने रिपोर्ट पेश की। तीन घण्टे विलम्ब से जनसुनवाई शुरू हुई थी। समाचार लिखने तक जनस...