हजारीबाग, मार्च 11 -- केरेडारी।प्रतिनिधि मंगलवार को केरेडारी प्रखण्ड सह अंचल सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया| इस समारोह में पदाधिकारियों के साथ कर्मियों ,मुखिया, पंसस और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधी शामिल हुए ।वहां सभी होली के गीतों पर खूब झूमें । सब एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की शुभकामना दिया ।साथ ही लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। इस अवसर पर बीडीओ विवेक कुमार ने कहा कि होली का ये त्यौहार आपसी भाईचारे व प्रेम का प्रतिक है। इस पर्व में लोग आपसी मतभेद को भी भूलाकर एक दूसरे के गले मिलते हैं।।वही सीओ रामरतन वर्णवाल ने कहा कि रंगोत्सव का यह त्यौहार आते ही लोगों में उमंग छा जाता है व हर लोग होली के रंग के रंगों में डूब जाते हैं।मौके पर प्रमुख सुनीता देवी,अमेरिका महतो, बीपीओ सुमन कुमार,एमओ रवि राजा,कल्याण पदाधिक...