चतरा, नवम्बर 11 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय परिसर में रजत जयंती समारोह को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बांकिरा ने किया। इस मौके पर बीडीओ ने झारखण्ड के 25 वर्ष पूरे होने पर झारखण्ड रजत जयंती समारोह को लेकर होने वाले 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती मनाया जाएगा। पंचायत व प्रखण्ड स्तर पर कार्यक्रम किया जाना है। पंचायत व प्रखण्ड स्तर पर गतिविधि होगी 11 से 15 कार्यक्रम आयोजित होंगे। 11 को मनरेगा 12 को आवास 13 को जलछाजन 14 को आजीविका 15 को प्रखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करना है । इस मौके पर मुखीया संघ के अध्यक्ष सह कोनी मुखीया रंजय भारती मुखीया रामदेव यादव बद्री यादव पंचायत समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि श्री मति रूबी देवी सांसद...