मुंगेर, जून 13 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी केन्द्र सभा कक्ष में गुरुवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। 9 साल बाद 20सूत्री की बैठक से सदस्य, अध्यक्ष सहित आमजन बहुत खुश नजर आए। बैठक की अध्यक्षता क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने की। बैठक में जल नल योजना में हुई धांधली का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। गांव से लेकर नगर क्षेत्र में जल नल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिलने को लेकर विभाग के प्रति सदस्यों ने जहां आक्रोश व्यक्त किया वहीं इस भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे लोगों को जल्द से जल्द राहत दिलाने की आवाज बुलंद की। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सात घंटे तक बिजली कटौती को लेकर भी चर्चा की गई एवं इसके सुधार को लेकर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया। सरकार के विभिन्न योज...