सहरसा, अक्टूबर 21 -- महिषी एक संवाददाता । तमसो मा ज्योतिर्गमय का प्रतीक दीपों का त्योहार दीपावली, काली पूजा तथा लक्ष्मी पूजा प्रखंड के विभिन्न गांवों में हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। सोमवार की सुबह से ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों को सजाने सवारने, कंडिल और घरौंदा बनाने में व्यस्त रहे। शाम होते ही सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र दीप, मोमबती और बिजली की आकर्षक तरीके से सजे बल्बों की रौशनी से जगमगाने लगा। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष ढ़िबरी एक भी घर पर जलता नहीं देखा गया। लोगों ने वैदिक मंत्रों के साथ उल्का दहन ( उक्का पाती ) कर कुलदेवता और ग्राम देवता को नमन कर सुख शांति का आशीर्वाद मांगा। महिषी स्थित उग्रतारा मन्दिर, महपुरा बाबा कारु मन्दिर, कन्दाहा सूर्य मंदिर और नाकुच के नकुचेश्वर महादेव मंदिर में दीप जलाने के लिए ग्रामीणों सहित पु...