गिरडीह, नवम्बर 3 -- बिरनी, प्रतिनिधि। पुराने प्रखण्ड कार्यालय भवन से कबाड़ चोरी मामले में बिरनी पुलिस दो लोगों को जेल भेज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। स्थानीय लोगों की मांग है पुलिस चोरी में संलिप्त सरगना का खुलासा कर संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करे। ज्ञात हो कि प्रखण्ड कार्यालय में चोरी की घटना का मामला 9 सितंबर को तब पता चला जब चोरी का सामान ऑटो में लोड कर ले जा रहे ऑटो का अगला चक्का उठ जाने से ऑटो में लोड सारा सामान गिर जाने से लोगों को इसका पता चला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि भले ही यह चोरी का मामला 9 सितंबर को पता चला परंतु एक महीने पहले से ही पुराने प्रखण्ड कार्यालय स्थित व्यपार मण्डल सहयोग समिति कार्यालय में रखे लगभग 1000 नए सोलर लालटेन की बैटरी की चोरी हो गई थी और किसी को पता ही नहीं चला। इसके अलावा जे...