लातेहार, मई 7 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदार शामिल हुए। बैठक में सभी डीलरों को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग ससममय राशन का वितरण करें। जो भी बचे हुए कार्डधारी अभी तक राशन का उठाव नहीं किए हैं। उन्हें 30 मई तक हरहाल में राशन का वितरण करें। साथ ही सभी राशन कार्डधारियों का केवाईसी अपडेट करना सुनिश्चित करें अन्यथा जो भी राशन कार्डधारियों का केवाईसी अपडेट नहीं होता है तो उसका राशन कार्ड से नाम काटने का भी निर्देश दिया है। साथ ही इससे संबंधित कई प्रकार की दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। मौके पर डीलर संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार,सुचित कुमार...