पूर्णिया, मई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल प्रखण्ड के पार्टी अध्यक्ष सह प्रखण्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य राकेश कुमार साह की नृशंस हत्या पर शोक जताते हुए कहा है कि पहले अपहरण और फिर पांच दिनों के बाद शव की बरामदगी यह दर्शाती है कि स्थानीय पुलिस के स्तर पर चूक हुई है। समय रहते अगर पुलिस सक्रिय होती तो शायद राकेश साह की जान बच सकती थी। ऐसे में पुलिस का दायित्व बनता है कि मृतक के परिजनों को त्वरित न्याय मिले। उन्होंने कहा है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन हत्यारों की पहचान कर अबिलम्ब गिरफ्तार करे और उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाए। उन्होंने राज्य सरकार से मृतक के आश्रितों को 20 लाख रु मुआबजा भी देने की मांग की और कहा कि उनके परिजनो...