बांका, दिसम्बर 11 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को भी आर सी परिसर में समग्र शिक्षा के तहत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी पीबीएल मेला एवं क्विज प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र बाराहाट में किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाराहाट अमोद कुमार एवं इंवॉल्व लर्निंग फाउंडेशन के यशविंदर सिंह के द्वारा किया गया। अपने संबोधन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रोजेक्ट के सहारे करके सीखने पर बल दिया। इन्वॉल्व लर्निंग फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि के द्वारा पीबीएल के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए प्रोजेक्ट को प्रत्येक माह विद्यालय द्वारा दीक्षा पोर्टल पर अपलोड करने की बात भी बताई गई। इस मेले में सभी कांप्लेक्स रिसोर्स सेंटर से चयनित प्रतिभागी ने अपने प्रोजेक्ट को लेकर प्रति...