लखीसराय, मई 28 -- लखीसराय, हि.सं.। पिपरिया प्रखंड मुख्यालय मोहनपुर में मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, मनरेगा, वन विभाग, आईसीडीएस, राजस्व सहित अन्य सभी विभागों के संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक का संचालन बीडीओ रितु रंजन के द्वारा किया गया। बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारेलाल राय, सीओ प्रवीण अनुरंजन, पीएचसी प्रभारी डा. संजय कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी कौशलेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार, सीडीपीओ मोना, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजीत कुमार, बीपीआरओ रचित अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...