बेगुसराय, जुलाई 21 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर 20 सूत्री कमेटी की बैठक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हुई जिसमें क्षेत्र की कई जनसमस्याओं का मुद्दा उठाया गया। प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्र में वर्षो से बंद पड़े राजकीय नलकूपों के चलते किसानों को पटवन में होने वाली समस्या को रखा। राजकीय नलकूपों की खस्ता हालत के आलोक में निजी नलकूपों से सिंचाई करने में किसानों को होने वाली परेशानी की बात बताई। प्रखंड क्षेत्र के बंद पड़े सभी राजकीय नलकूपों को चालू करवाने की मांग की गईं। सदस्यों ने पटवन कार्य के लिए बिजली कनेक्शन लेने के कार्य में किसानों को होने वाली परेशानी की जानकारी देते हुए कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन व्यवस्था को सुगम बनाने की मांग की गईं...