अररिया, अप्रैल 23 -- अररिया, संवाददाता 18 अप्रैल से राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया महिला संवाद कार्यक्रम का संचालन जिले में भी हो रहा है। जिले के नौ प्रखंडों में कुल 18 संवाद रथ का भ्रमण प्रतिदिन हो रहा है। ये सिलसिला दो माह तक चलेगा। जिला प्रशासन का दावा है कि कार्यक्रम को लेकर महिलाओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। निर्धारित योजना अनुसार मंगलवार को भी नौ प्रखंडों में कुल 36 अलग अलग जगहों पर महिला संवाद का आयोजन हुआ। जिला जीविका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महिलाओं की शिरकत न केवल बढ़ती जा रही है। उन्हें रथ द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी और पात्रता के बारे विस्तार से बताया जा रहा है। बल्कि पंचायत और गांव की बेहतरी के लिए कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं की आशाओं और अपेक्षाओं को भी संकलित किया जा रहा है। बताया गया कि मंगलवार को आयोजित महिल...