पलामू, अगस्त 26 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज शहर के सीता प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को प्रखंड स्तरीय पेंटिंग, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूलों के छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया। बीइइओ राकेश कुमार ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सूरज कुमार पिपरा, विशनपुर मिडिल स्कूल एवं बालिका वर्ग में गुनगुन कुमारी कन्या मिडिल स्कूल की छात्रा प्रथम स्थान लाई है। भाषण प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मेराज अंसारी सीता प्लस टू उच्च विद्यालय, बालिका वर्ग में आशिया नाज बालिका उच्च विद्यालय एवं क्विज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में यशराज हरिहरगंज मीडिल स्कूल एवं बालिका वर्ग में निधी कुमारी मध्य विद्यालय पिपरा का चयन किया गया है। प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगि...