मोतिहारी, जुलाई 6 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्वी चम्पारण व पश्चिमी चंपारण के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने बताया विधानसभा स्तर पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी यथा प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को प्रशिक्षण दी गयी है। इसके अतिरिक्त सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की ओर से प्रखंड स्तर पर सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर व उनके सहयोग के लिए लगाए गए वॉलिंटियर्स यथा विकास मित्र, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित अन्य सभी को ट्रेनिंग दे दी गई है । सभी लोग अपने कार्यों में लगे हुए हैं। ऐप के माध्यम से अपलोडिंग में कहीं कहीं नेट टावर की समस्या हो रही थी इसको लेकर प्रखंड स्तर पर ही सेंट्रलाइज्ड व्यवस्था बना दी गई है ताकि अपलोडिंग का कार्य भी सुचारू रूप से एवं तेज गति के साथ चलता रहे। प्रति बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 100...