बिहारशरीफ, जून 11 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। सीआरसी स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के बाद प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग से पत्राचार कर महीने में किसी भी चार दिनों की तिथि व आयोजन स्थल निर्धारण कराने को कहा है। जिले में 22 से 24 मई तक संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता करायी गयी थी। इसमें 692 विद्यालयों के 33 हजार 386 बच्चों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...