समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- समस्तीपुर। जिले में करीब दो हजार से अधिक लोग रेडीमेड कपड़ों का थोक व्यापार करते हैं। वहीं पांच हजार व्यापारी छोटी-छोटी दुकानें कर अपना जीवन यापन करते हैं। इन दुकानदारों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि ऑनलाइन कपड़े और डिजाइनों के कारण व्यापार पर काफी अधिक असर पड़ा है। लोग मोबाइल में डिजाइन लेकर आते हैं और उसी तरह का कपड़ा मांगते हैं। दिल्ली या मुंबई से हर डिजाइन का कपड़ा उपलब्ध कराना मुश्किल है। जिला प्रशासन हम लोगों को भी प्रखंड और छोटे-छोटे शहरों में प्रदर्शनी लगाकर बाजार उपलब्ध कराए। शहर के रेडीमेड कपड़ों के व्यवसायी कई व्यापारिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन्हें ऑनलाइन मार्केट प्लेटफॉर्म से कड़ी प्रतिस्पर्द्धा मिल रही है। यह ग्राहकों के लिए तो ठीक है लेकिन दुकानदारों के लिए मुश्किल भरा है। इससे काफी हद त...