देवघर, अगस्त 25 -- सारवां। मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय सारवां में रविवार को प्रगतिशील लेखक संघ की बैठक का आयोजन संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर रामनंदन सिंह की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसन्न कुमार चौधरी मौजूद थे। बैठक में मुख्य अतिथि ने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि मुंशी प्रेमचंद आज भी प्रासंगिक हैं। समाज के लिए उनकी हर रचना उपयोगी रही है। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद के उपन्यास और कहानियों का पात्र दलित व शोषण के शिकार मजदूर एवं महिलाए हैं। कहा कि हमारा समाज विभिन्न समुदाय से बना हुआ है। हर समुदाय के प्रति समानता का भाव रखें। संघ के सचिव फाल्गुनी मरीक कुशवाहा ने प्रेमचंद के विचारों का प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रो में किए जाने पर बल देते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर प्रगतिशील लेखक संघ की कमेटी का गठन कर नियमित रूप ...