बेगुसराय, नवम्बर 23 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार की एनडीए की नई सरकार की प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा से लोगों में खुशी देखी जा रही है। नीतीश कुमार की नई सरकार की इस घोषणा का लोगों ने स्वागत किया है। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्नातक शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।आधा दर्जन से अधिक इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान यहां हैं। इससे इंटर की पढ़ाई के बाद आगे की शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को काफी दूर जाना पड़ता है। खोदावंदपुर में डिग्री कालेज खोले जाने की मांग वर्षों से की जा रही है। प्रखंड क्षेत्र में श्रीदुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल, परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल, एमआरडी इंटर कालेज मेघौल, किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर, उत्क्रमित पल्स टू विद्यालय मसुराज में इंटर की पढ़ाई की सुविधा है। इन शिक्षण संस्थानों...