खगडि़या, मई 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता प्रखंडस्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रखंडवार तिथि का निर्धारण किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि आगामी 26 मई को खगड़िया प्रखंड में प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 27 मई को उपादान वितरण का तिथि निर्धारित किया गया है। वहीं अलौली में 27 मई, चौथम में 28 मई, मानसी में 29 मई, गोगरी में 30 मई, परबत्ता में 31 मई व बेलदौर में एक जून को प्रखंडस्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रखंडस्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त कृषि समन्वय, किसान सलाहकार व विभिन्न पंचायतों के किसान आदि शिरकत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...