पटना, दिसम्बर 4 -- प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग में पॉश अधिनियम 2013 के तहत प्रखंड स्तर पर आंतरिक शिकायत समिति गठित करने की मांग की है। विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव उदय शंकर सिंह ने इस संबंध में एक औपचारिक आवेदन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को दिया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वैसे शिक्षण संस्थान जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हों, वहां आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष राहुल देव सिंह, प्रधान महासचिव उदय शंकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध यादव और प्रदेश कोषाध्यक्ष निशांत यादव ने संयुक्त रूप से इसकी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...