धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई कर प्रखंड स्तर के 400 से अधिक डॉक्टर और कर्मचारियों की वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव की खराब स्थिति को लेकर यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों की मानें तो जिले में पहली बार एक साथ इतने बड़े पैमाने पर डॉक्टर और कर्मचारियों की वेतन निकासी पर रोक लगी है, जिससे पूरा स्वास्थ्य विभाग सकते में है। इससे पूर्व, डीसी बुधवार को समाहरणालय में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा में बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची और टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आदि में प्रसव की स्थिति काफी कम पाई ...