देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर,। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार की उपस्थिति में हुआ। मौके पर एसडीओ देवघर ने प्रशिक्षण कार्यशाला के विषयों, प्रशिक्षण की पद्धतियों और प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं के बारे में प्रशिक्षकों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सशक्त बनाना है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदि कर्मयोगी अभियान में कर्मयोगियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में 8 सितंबर से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रखंड स्तर के मा...